[ad_1]
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सक अपना धर्म बखूबी निभा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि स्वतंत्रता के समय जो औसत आयु मात्र 32 थी वह वर्तमान में 70 वर्ष हो चुकी है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले के चौथे दिन शनिवार को दीनदयाल धाम स्थित मधुकर सभागार में राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों की भूमिका विषयक संगोष्ठी में डिप्टी सीएम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। संगोष्ठी संयोजक एवं प्राचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रशांत गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष रेडिएशन ऑनकोलॉजी विभाग केजीएमयू लखनऊ के प्रो. एमएलबी भट्ट ने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा निशुल्क होनी चाहिए।
कार्यक्रम में एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा, एफएच मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद, फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज, केडी मेडिकल कॉलेज मथुरा और केएम मेडिकल कॉलेज मथुरा के चिकित्सकों सहित करीब 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें – यूपी: पितृपक्ष के आखिरी दिन दिखीं रिश्तों की दो तस्वीर, कुछ ने पूजा…; तो छोड़ने वाले भी दिखे
8 को ब्रजश्री और 4 चिकित्सा सम्मान से सम्मानित
लोकेंद्र कौशिक मथुरा, पूरन डाबर आगरा, मोहन स्वरुप भाटिया मथुरा, डॉ. ऊषा यादव आगरा, डॉ. पंकज भाटिया आगरा, रंजीत सामरस आगरा, मानव वर्ण संस्था वृंदावन और राजीव अग्रवाल बृजवासी मिठाई को बृज श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं आगरा के डॉ. प्रभात लवानियां, डॉ. अखिल प्रताप सिंह और मथुरा के डॉ. बीसी गोयल, डॉ. बीबी गर्ग को चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया गया।
[ad_2]
Source link