[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मस्थान
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में ओरछा के राजा वीर सिंह बुंदेला द्वारा बनवाए ठाकुर केशवराय मंदिर के श्रीविग्रहों को कथित तौर पर आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों में दबाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने याचिका दायर कर श्रीविग्रहों को जल्द निकलवाने की अपील की है। हालांकि बुधवार इस मामले में सुनवाई टल गई।
महेंद्र प्रताप सिंह ने सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक की अदालत में दावा दाखिल कर मांग की थी कि जो श्रीविग्रह औरंगजेब ने बेगम साहिबा की मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबवा दिए थे, उनको वहां से निकाला जाए। पुन: श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर स्थापित किया जाए। इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनवाई से असंतुष्ट पक्षकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जल्दी सुनवाई के आदेश दिए जाने की मांग की।
मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबें है श्रीविग्रह
महेंद्र प्रताप सिंह ने मथुरा की अदालत में चल रहे मामले में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को प्रतिवादी बनाया है। उन्होंने दावा किया है कि औरंगजेब द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर बने ठाकुर केशवराय के मंदिर का विध्वंस कर श्री विग्रहों को आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबा दिया गया।
26 मई को दाखिल की गई थी रिट
उन्होंने इस संबंध में इतिहासकारों की लिखी पुस्तकों के अलावा खुद औरंगजेब के द्वारा दिए फरमानों को साक्ष्य के तौर पर अदालत में प्रस्तुत किया गहै। उन्होंने बताया कि मामले का त्वरित निस्तारण के लिए 26 मई को हाईकोर्ट में रिट दाखिल की गई थी। इस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी परंतु नहीं हो सकी है।
[ad_2]
Source link