[ad_1]
Mathura News: जिला संयुक्त चिकित्सालय की ओटी में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पागल बाबा मंदिर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड के आने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। मंगलवार की दोपहर तीन बजे करीब सौ शैय्या अस्पताल के प्रथम तल पर बने ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई। देखते ही देखते कमरे में धुआं भर गया। गनीमत रही कि उस वक़्त कोई मरीज ऑपरेशन के लिए नहीं था।
फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचा
मौके पर मौजूद स्टाफ आग बुझाने की कोशिश में लग गया और सीएमएस को खबर की। सूचना पाकर सीएमएस डॉ. देवेंद्र सिंह भी पहुंच गये और उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचित किया। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंच गई, लेकिन तब तक आग को बुझा लिया गया।
यह भी पढ़ेंः- UP: 58 वर्ष की सास ने बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने खड़ा कर दिया हंगामा, बोली-संपत्ति के लिए पैदा
एसी की चिंगारी से लगी आग
सीएमएस ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं लगा है। दो दिन पहले एसी ठीक कराये थे। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि एसी से निकली चिंगारी नीचे पड़े कपड़ों पर गिरी, इससे आग लग गई। थोड़ा फर्नीचर और एसी जला है। मशीने भी कहीं-कहीं आग की झुलस में आई हैं।
यह भी पढ़ेंः- बदलने लगे दो हजार के नोट: बैंकों में लगी लोगों की लाइन, जान लें पूरी प्रक्रिया, अफवाहों पर न दें ध्यान
सीएमएस बोले-यन्त्रों को ठीक करने को शासन को पत्र लिखा है
बता दें कि कुछ माह पहले अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में आग लग गई थी। उस वक़्त अस्पताल में लगे आग बुझाने के ज्यादातर उपकरण ख़राब थे। तीन दिन पहले ही अमर उजाला ने भी उपकरणों के सही न होने की खबर प्रकाशित कर चेताया था। सीएमएस के अनुसार, अग्निशमन यन्त्रों को ठीक करने या बदलवाने के लिए शासन को पत्र लिखा हुआ है। फायर बिग्रेडकर्मी आकर ही यन्त्रों को दुरुस्त करेंगे।
[ad_2]
Source link