[ad_1]
Mathura News: कैबिनेट मंत्री के आने से ठीक पहले कार्यक्रम स्थल के भवन का गिरा छज्जा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार की सुबह अचानक जिला अस्पताल का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। इसके कुछ देर बाद ही यहां पर आयुष्मान भव पखवाड़े का शुभारंभ करने यूपी के कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण आना था। हालांकि रविवार होने की वजह से भीड़भाड़ नहीं थी। इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जिला अस्पताल में आयुष्मान भव पखवाड़े का शुभारंभ होना था। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण को करना था। इसके कुछ देर पहले ही जिला अस्पताल के एक भवन का छज्जा अचानक गिर पड़ा। इसकी आवाज दूर तक हुई। आवाज होने पर सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल सहित स्टाफ के लोग बाहर निकल आए।
यह भी पढ़ेंः- रील पहुंचाएगी जेल: थाने में कोतवाल की टोपी लगाकर रंगबाजी का बनाया वीडियो, अब नेताजी के नाती को ढूंढ रही पुलिस
मंत्री के आने से पहले छज्जे के मलबे को वहां से हटाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके वर्मा ने बताया कि अस्पताल की इमारत लगभग 100 वर्ष पुरानी है। ऐसे में इमारत का कुछ हिस्सा जर्जर हो गया है। जो भी हिस्सा जर्जर हो चुका है। इसकी मरम्मत कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link