[ad_1]
गोली लगने से घायल लुटेरे को ले जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में पुलिस और स्वाट टीम ने बृहस्पतिवार की दोपहर हाईवे पर 35 करोड़ रुपये के एप्पल कंपनी के मोबाइल और लैपटॉप की लूट को नाकाम करते हुए मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरे को पकड़ा है। लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जबकि इसके पांच साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस की टीमें फरार लुटेरों की तलाश में जुटी हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एक कार, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि चेन्नई से हिमाचल के बिलासपुर के लिए 35 करोड़ रुपये के एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन और लैपटॉप लेकर कंटेनर चला। इसका पीछा पैमा रोड, पुन्हाना (हरियाणा) निवासी वसीम कर रहा था। 35 करोड़ रुपये से भरे एप्पल के मोबाइल और लैपटॉप को लूटने की योजना मथुरा हाईवे पर थी। इसकी भनक लगते ही एसएसपी ने स्वाट टीम प्रभारी अजय कौशल और थाना हाईवे एसएचओ छोटेलाल के संग टीम को लगाया।
दो गाड़ियों में थे छह लुटेरे
दोपहर को दो गाड़ियों में करीब छह लुटेरे आते दिखे। नरहौली पुल पर पुलिस को देखते ही गाड़ियों में सवार वाहन लुटेरे भरतपुर मार्ग की तरफ फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस और स्वाट टीम ने पीछा किया तो मुंडेसी के रामपुर स्टेशन के पास एक कार पंचर हो गई, जबकि दूसरी स्कॉर्पियो में सवार तीन लुटेरे भाग खड़े हुए। पुलिस को देख दो लुटेरे भी फायर करते हुए भाग गए। पुलिस की गोली लगने से एक वाहन लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया और भागे लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link