[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के मामले में हिंदू सेना के दावे पर अदालत ने ईदगाह का अमीन सर्वे करने का आदेश किया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन-तृतीय सोनिका वर्मा की ओर से ईदगाह का अमीन निरीक्षण कर रिपोर्ट दिए जाने के आदेश के बाद सभी पक्ष अमीन रिपोर्ट व इसके बाद की तैयारियों में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि अमीन रिपोर्ट के समय ईदगाह में करीब 12 से अधिक लोग मौजूद रहेंगे। यह प्रक्रिया दो जनवरी को शीतकालीन अवकाश के बाद कोर्ट खुलने के बाद शुरू होगी।
वादी के अधिवक्ता शैलेष दुबे ने बताया कि न्यायालय के अमीन के मौके का निरीक्षण के समय वह खुद व उनके साथी अधिवक्ता संदीप शर्मा, वादीगण विष्णु गुप्ता और सुरजीत सिंह यादव को मौके पर रहने का अधिकार है। साथ ही जो चार प्रतिवादीगण हैं वह और उनका एक-एक अधिवक्ता भी चाहें तो अमीन निरीक्षण के समय मौके पर रह सकते हैं।
दो जनवरी से शुरू हो सकती है प्रक्रिया
विधि विशेषज्ञों के अनुसार दो जनवरी को अदालत खुलने के बाद अदालती प्रक्रिया के तहत अमीन खुद मौके पर जाएंगे। जाने से पहले वह वादी व उनके अधिवक्ता और उभय पक्ष को सूचित करेंगे। जिसके बाद ईदगाह में पहुंचकर निरीक्षण और रिपोर्ट तैयार करेंगे। मौके पर दोनों पक्षों की मौजूदगी के तौर पर साक्ष्य के तौर पर हस्ताक्षर भी कराएं जाएंगे। अमीन द्वारा विवादित स्थल की दिशा बताई जाएंगी कि वह किस दिशा में स्थित है और उसके अंदर प्रवेश करके बताया जाएगा कि स्थल के अंदर क्या-क्या निर्माण हैं। यदि वहां पर कोई विशेष निर्माण है तो उसका उल्लेख भी करना होगा।
[ad_2]
Source link