[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के जमुनापार क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर शाम को सरसों के खेत में अनुसूचित जाति की युवती से पड़ोसी गांव के युवक ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथी ने युवती से गाली-गलौज की। शोर सुनकर ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। दुष्कर्म की घटना के बाद युवती ने बुधवार की सुबह घर के पास कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाप मुकदमा दर्ज किया है।
थाना जमुनापार क्षेत्र के एक गांव में सरसों के खेत में हलचल होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा युवती के मुंह पर कपड़ा बंधा था और दो युवक उसे दबोचे हुए थे। ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ लिया और पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। युवती को परिजन के सुपुर्द करके ग्रामीण चले गए। बुधवार की सुबह युवती घर के पास कुएं में कूद गई। कुएं से आवाज आने पर परिजन को जब युवती घर में नहीं मिली तो वह उस ओर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से युवती को कुएं से बाहर निकाला और शहर के अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि हरिकिशोर के खिलाफ दुष्कर्म और दीपक पर गाली-गलौच का मुकदमा दर्ज करके पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। बृहस्पतिवार को पीड़िता के 161 और 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। सीओ सदर प्रवीन मलिक ने बताया कि युवती के चाचा की तहरीर पर थाना जमुनापार में दुष्कर्म और गाली-गलौच का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link