[ad_1]
मथुरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में बढ़ती आबादी और क्षेत्र के आधार पर पुलिस ने चार नई चौकियों का प्रस्ताव तैयार किया है। यह शासन को भेजा गया है। इसमें तीन चौकी गोवर्धन थाने और एक चौकी नौहझील थाने की शामिल है। उच्चाधिकारियों की मुहर लगते ही यह चौकियां अस्तित्व में आ जाएंगी।
जिला पुलिस की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार थाना गोवर्धन के अडीग, पलसो और गांठौली में तीन नई चौकियां प्रस्तावित की गई हैं। इधर, नौहझील के बाजना में भी होगी पुलिस चौकी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन चारों चौकियों की जिला स्तर से डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद इन चौकियों के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
चौकियां स्थापित होने से सुरक्षा तंत्र और होगा मजबूत
थाना गोवर्धन के अडीग, पलसो और गांठौली में तीन नई चौकियां प्रस्तावित की गई हैं। इधर, नौहझील के बाजना में चौकी स्थापित होने से सुरक्षा तंत्र और मजबूत हो जाएगा। इधर, गोवर्धन में श्रद्धालुओं की हर दिन बढ़ती संख्या और राजस्थान से होने वाली गतिविधियों पर निगरानी के लिहाज से सही होगा।
शासन को भेजी गई फाइल
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से नई चौकियां स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।
[ad_2]
Source link