[ad_1]
भक्तों ने बांकेबिहारी के साथ खेली होली
इससे पहले वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को होली का उत्साह व उमंग चरम पर दिखाई दी। देश-विदेश से आए भक्तों ने बांकेबिहारी के साथ रंग और गुलाल की होली खेली।
टेसू के रंगों से भक्तों को किया तरबतर
मंदिर के सेवायतों ने पिचकारी और कलशों के माध्यम से भक्तों पर टेसू के रंगों से भक्तों को तरबतर कर दिया। भक्त भी आराध्य के रंग में रंगकर धन्य हुए। समूचा मंदिर प्रांगण अबीर-गुलाल, टेसू के रंगों से रंगा नजर आ रहा था।
आराध्य की कृपा पाने को लगाए जयकारे
मंदिर सेवायत जगमोहन से श्रद्धालुओं पर बिहारी जी महाराज की प्रसादी रंग को पिचकारियों से डाल रहे थे। अपने आराध्य की कृपा पाने के लिए महिला, पुरुष और युवा श्रद्धालु राधारानी की जय, बांकेबिहारी लाल की जय जयकार कर रहे थे।
[ad_2]
Source link