[ad_1]
Mathura Encounter
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के तरौली रोड के अजनठी मोड़ पर शुक्रवार देर रात मोबाइल लुटेरों से पुलिस, स्वाट व सर्विलास टीम की मुठभेड़ हुई। गिरोह के तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। वहीं, एक सुरक्षित है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। चौथे बदमाश से देर रात तक पुलिस पूछताछ में जुटी रही।
मुखबिर से मिली थी सूचना
इंस्पेक्टर छाता संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस, स्वाट व सर्विलास की टीम को हाईवे क्षेत्र में मोबाइल लूट करने वाले गिरोह के आने के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी। तीनों टीम संयुक्त रूप से तरौली रोड के अजनठी मोड़ पर चेकिंग में जुट गईं। तभी दो बाइक पर चार युवक आए, उनको पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं, चौथ भी मौके पर बाइक सहित गिर गया। इन सभी को हिरासत में लिया गया। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड: आगरा के व्यापारी को फंसाया, दिया 150 गुना लाभ का लालच, गवां बैठा 20 लाख रुपये
इनकी हुई गिरफ्तारी
पूछताछ में इनकी पहचान राहुल पुत्र नारायण सिंह निवासी विलोठी, छाता, (घायल), राम पुत्र राजपाल निवासी विलोठी, छाता (घायल), पंकज पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी बरारी, रिफाइनरी, (घायल), राजकुमार पुत्र राजपाल निवासी विलोठी, छाता के तौर पर हुई है। बदमाशों के कब्जे से 50 से अधिक चोरी व लूट के मोबाइल, 4 तमंचा, 20 खोका/जिंदा कारतूस, 2 मोटर साइकिल, जिसमें 1 चोरी की बरामद हुई है। बरामद के आधार पर इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें – Vulture: दुनिया में हुए लापता…, पर चंबल में खूब दिख रहे सफेद गिद्ध; अब बढ़ेगा कुनबा
[ad_2]
Source link