[ad_1]
पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाता
– फोटो : संवाद
विस्तार
मथुरा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसे लेकर यूं तो हर वर्ग में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन मतदान का यह मौका उन मतदाताओं के लिए बेहद खास रहा, जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
‘जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है’ यह कहावत उन युवा वोटरों के लिए है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के मतदान में पहली बार वोट किया और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवा वोटर इस बार प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। युवाओं के लिए कई मतदान केंद्रों पर युवा बूथ भी बनाए गए हैं। इन बूथों पर युवा मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं।
वोट डालने के लिए युवाओं ने लंबा इंतजार किया। पहले वह अपने माता-पिता, बाबा दादी को वोट डालने जाते देखा था। उन्हें लगता था कि वह कब वोट डाल पाएंगी। आज जब उनका यह सपना पूरा हुआ तो मानसी के चेहरे पर गजब की खुशी नजर आई।
पहली बार वोट करने पहुंची मानसी ने बताया कि उन्होंने देश की तरक्की को ध्यान में रखते हुए अपना वोट किया है। वह ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करना चाहती हैं, जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चले। गरीबों की मदद करें। लड़कियों को शिक्षा दिलाए और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।
[ad_2]
Source link