[ad_1]
मथुरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा की जमुनापार पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की मदद से बलदेव रोड पर मुठभेड़ में दो हरत्यारोपी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक हत्यारोपी गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनके कब्जे से बाइक, तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना जमुनापार की शिवनगर कॉलोनी में नितिन भारद्वाज की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब छोटे भाई को शराब पिलाने से मना करने पर कृष्णा चौधरी समेत नामजदों ने इस वारदात का अंजाम दिया था। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने पुलिस की टीम टीमें गिरफ्तारी के लिए लगाई हुई थीं। आखिरकार टीमों को कामयाबी मिल गई।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार की रात 11 बजे जमुनापार के प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा, एसओजी प्रभारी राकेश यादव और सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा टीम में मुठभेड़ में गोपी किशन और अनीश खान गोली लगने से घायल हुए हैं। इसके अलावा तन्नू गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही फेरर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एसपी सिटी ने बताया कि दो मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल हुए हैं। और एक गिरफ्तार हुआ है। जल्द ही फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
[ad_2]
Source link