[ad_1]
जिला एवं सत्र न्यायालय मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा की ओर से दाखिल वाद पर आज सुनवाई होगी। उन्होंने कोर्ट में वाद दाखिल कर अदालत के जरिए अमीन रिपोर्ट मंगाने की अपील की है। महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा दाखिल वाद में श्रीकृष्ण जन्म भूमि के निकट मौजूद मीना मस्जिद को हटाए जाने और विस्तारीकरण को रोकने की मांग की गई है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पूर्वी गेट पर मीना मस्जिद बनी है। मीना मस्जिद 500 वर्ग गज के भूखंड में स्थित है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का आरोप है कि मीना मस्जिद प्रबंध तंत्र मंदिर के पुजारियों के मकानों को तोड़कर मस्जिद का विस्तारीकरण करने में लगा हुआ है। उन्होंने विस्तारीकरण को रोकने और मीना मस्जिद को हटाने की मांग की है।
केस स्थानांतरण पर 12 दिसंबर को सुनवाई
इससे पूर्व श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन पर दावा करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के केस स्थानांतरण प्रार्थना पत्र पर जिला जज की अदालत में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। वादी के अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि केस स्थानांतरण संबंधी वाद में जिला जज की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी का वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन-2 की अदालत में चल रहा है। जबकि श्रीकृष्ण जन्मस्थान संबंधी अन्य वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में चल रहे हैं। शिशिर चतुर्वेदी ने अपने केस को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में स्थानांतरण करने के लिए जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है।
[ad_2]
Source link