[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों में बरेली का दंपती भी शामिल है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हाईवे थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित गोपाल नगर निवासी हरिशंकर (49) शुक्रवार प्रात: 5 बजे टाटा मैजिक में सीएनजी डलवाने के लिए घर से निकले। अभी वह सर्विस रोड पर जयगुरुदेव मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आती ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मैजिक चालक की मौत हो गई। साथ ही खर के कट्टों से भरी ट्रॉली पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही क्रेन की मदद से ट्रॉली को सीधा किया और सड़क पर बिखरे खर के कट्टों को हटवाया।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
मांट थाना क्षेत्र में बुधवार प्रात: यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 101 पर नोएडा से आगरा की ओर जा रही अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में बरेली फाटक स्थित इफको कॉलोनी निवासी राजकपूर पाल, उनकी पत्नी निर्दोष कपूर घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
[ad_2]
Source link