[ad_1]
Mathura Accident News: कार की टक्कर से महिला सहित दो की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर पंचर कार का टायर बदलते समय कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा की तरफ से आ रही कार ने रौंद दिया
हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन-118 के पास गांव खेड़िया के समीप हुआ। यहां सुबह करीब 7:30 बजे आगरा से नोएडा की तरफ जा रही वरना कार पंचर हो गई। इस पर कार सवार लोग उतरकर बाहर खड़े हो गए। चालक टायर बदलने लगा। इसी समय आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इग्निस कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया।
यह भी पढ़ेंः- मंडप में घुसकर दूल्हे की धुनाई: सच्चाई सुनकर सदमे में दुल्हन, बेरंग लौटी बरात, पिता बोला-बेटी की जिंदगी बच गई
पुलिस ने परिजन को दी सूचना
हादसे में योगेंद्र (70) निवासी कालका, दिल्ली और पूजा (32) निवासी श्रीनिवासपुरी, दिल्ली की मौत हो गई। इसके इलावा चार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजन को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link