[ad_1]
छह दिसंबर को महासभा की ओर हनुमान चालीसा पढ़ने व ईदगाह में लड्डू गोपाल का अभिषेक करने की घोषणा के कारण आईजी नचिकेता झा, डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय की देखरेख में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह क्षेत्र के आसपास 1261 पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए थे।
आसपास का बाजार बंद होने के साथ ही जन्म स्थान की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया गया। हालांकि पुलिस की सख्ती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार सुबह से ही हिंदूवादी नेताओं की धड़पकड़ शुरू हो गई। सुबह 7 बजे कांवड़ लेकर पहुंचे महासभा आगरा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा को भूतेश्वर तिराहे पर पकड़ लिया गया। प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा को पुलिस ने दो दिन पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया था।
गोवर्धन पुलिस ने महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा को घेरा तो उन्होंने झाड़ियों में होकर भागने का प्रयास किया। दोपहर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा लेकर ईदगाह की गली तक पहुंचे हरिकृष्णा को भी पुलिस ने तत्काल दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने नारायणी सेना और महाकाल सेना के कार्यकर्ताओं को पकड़ा। सभी को अलग-अलग थाने में बैठाया गया। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि 35 हिंदूवादियों को गिरफ्तार किया गया।
[ad_2]
Source link