[ad_1]
साइबर थाना (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में साइबर शातिरों का गढ़ कहे जाने वाले गोवर्धन के हथिया गांव में जिले का पहला साइबर थाना खुलेगा। वैसे तो साइबर थाना रेंज स्तर पर खोला जाता है। मगर, मथुरा के साइबर शातिरों से निपटने के लिए इसे यहां भी खोला जा रहा है। दो बीघा जमीन चिन्हित कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। जमीन और थाना निर्माण के लिए बजट जारी होते ही यहां काम शुरू हो जाएगा।
हथिया गांव में आए दिन पुलिस की दबिश होती है। यहां के साइबर शातिरों ने देश के कई हिस्सों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। तीन माह पहले पुलिस और गांव के सभ्य लोगों के बीच पंचायत तक हुई थी। इसमें पंचायत ने साफ कहा था कि जो भी युवा इस अपराध में पकड़ा जाएगा, उस पर मुकदमे से अलग पंचायत जुर्माना भी लगाएगी।
यह भी पढ़ेंः- UP: इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती…फिर मिलने को बुलाया, कमरे में ले जाकर किया गंदा काम; अब ढूंढ रही पुलिस
[ad_2]
Source link