[ad_1]
Mathura: सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे आप कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यह प्रदर्शन राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में किया। पदाधिकारियों ने तहसील से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ठा. भगत सिंह व महानगर अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उमेशचंद को ज्ञापन सौंपा गया। बताया कि ईडी ने सांसद के आवास पर आवास पर 12 घंटे तक छापेमारी की। 8 दिनों तक उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की, लेकिन जांच एजेंसी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इन सबके बावजूद सांसद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: बंदरों ने रोक दी राजधानी और तेजस सहित कई ट्रेनें, रेलवे प्रशासन हुआ हलकान; हकीकत पता चली तो लोग रह गए सन्न
शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों ने 14 बार ईडी को बयान दिए, लेकिन उन बयानों में कभी संजय सिंह का नाम नहीं लिया। यह नाम साजिशन लिया गया है। सांसद का नाम लेते ही महीने भर के अंदर अभियुक्त को जमानत मिल गई। फिर वह कुछ दिन बाद सरकारी गवाह भी बन गया।
यह भी पढ़ेंः- UP: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना पर अफरातफरी, प्लेटफॉर्म नंबर एक छावनी में तब्दील; यात्रियों में दहशत
कहा कि यह सब साजिशन किया गया है, क्योंकि वह देश में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को मुखरता से उठाते रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई कर हस्तक्षेप करें। जिला प्रभारी अश्वनी मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौतम, रवि प्रकाश भारद्वाज, शिवशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link