[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भव्य सजावट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली को आकर्षण का केंद्र बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के तीनों ओर विशालकाय द्वारों का निर्माण किया जा रहा है।
इसमें दो नवीन गेट शामिल हैं। अब एक और प्रमुख प्रवेश द्वार पर बन रहा है। यह द्वार श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुंदरता में चार चांद लगा देगा। ब्रज दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान को और आकर्षक बनाने की केंद्र की योजना पर काम किया जा रहा है।
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने गोविंद नगर की ओर गेट नंबर तीन का निर्माण किया है, जबकि पोतराकुंड के सामने गेट नंबर दो बनाया है। अब मुख्य प्रवेश द्वार वृंदावन रेलवे लाइन की ओर गेट नंबर एक बनाया जा रहा है। इसे विशाल बनाने के साथ ही धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप शक्ल दी जा रही है। इसके निर्माण पर करीब तीन करोड़ की लागत आ रही है। गेट नंबर एक और दो के बीच सड़क निर्माण किया जा चुका है, यहां सौंदर्यीकरण की भी योजना है।
गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन पर लाइट एंड साउंड शो स्थानीय लोगों के साथ बाहर से दर्शन को आ रहे भक्तों को लुभा रहा है। विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता कौशलेंद्र चौधरी ने बताया कि गेट पर काम शुरू हो चुका है।
[ad_2]
Source link