[ad_1]
पुलिस ने बैरियर लगाकर रेलवे पुलों की तरफ जाने से रोका
भूतेश्वर, नए बस स्टैंड और छावनी रेलवे अंडर पास के नीचे जलभराव होने से कई वाहन फंस गए। कोई वाहन न फंसे इसके लिए पुलिस ने लोगों बैरियर लगाकर इनकी तरफ जाने से रोक दिया। भरा रहा। हालांकि इस दौरान कई वाहन सवार पुलिस वालों से उलझते हुए दिखे। पैदल राहगीर दोनों पुलों के ऊपर से रेलवे ट्रेक को पार कर दूसरी तरफ गए।
इन कॉलोनियों, बाजारों में भरा पानी
चंद्रपुरी, मोतीकुंज, चंदनवन, ब्रज नगर, कैलाश नगर, राधिका विहार, आंबेडकर नगर, द्वारिकापुरी, कृष्णा विहार, जनकपुरी, नवनीत नगर, कंकाली रोड, अंबाखार, झींगुरपुरा, बहादुरपुरा, अंतापाड़ा, रोटी गोदाम, सदर बाजार सहित महोली रोड स्थित 6 से अधिक कॉलोनियों में पानी भर गया। वहीं होलीगेट, क्वालिटी रोड, आर्यसमाज रोड, कोतवाली रोड, गोविंद गंज, घीया मंडी, चौक बाजार, छत्ता बाजार, महोली रोड, सौंख रोड स्थित बाजारों में दुकानों में भी पानी भर गया। दोपहर में बारिश थमने के बाद लोग घरों और दुकानों से पानी निकालते दिखे।
यह भी पढ़ेंः- तलाकशुदा महिला से हैवानियत: बंधक बनाकर लूटी आबरू, बोला-‘मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके फेंक दूंगा’
[ad_2]
Source link