[ad_1]
arrested
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में व्यक्तिगत आईडी बनाकर ई-टिकट बेचने वाले को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से रेल टिकट सहित टिकट बनाने में प्रयोग होने वाला सामान भी जब्त किया गया है।
10 ई-टिकट बरामद
आरपीएफ को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग व्यक्तिगत आईडी पर रेल टिकट बनाकर बेच रहे हैं। सूचना पर चावला मार्केट मथुरा नयति हॉस्पिटल पर चल रहे सतगुरुजनसेवा केन्द्र पर छापा मारा गया। जहां से व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 10 ई-टिकट बरामद किए गए। आरपीएफ ने इसके संचालक पंकज शर्मा निवासी छटीकरा चंद्रनगर कोटा को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने जनसेवा केन्द्र से लेपटॉप, प्रिंटर और नकदी जब्त की है। आरपीएफ प्रभारी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि रेल टिकट को व्यक्तिगत आईडी से प्राप्त कर बेचने वाले को गिरफ्तार किया है।
ट्रेन में चोरी की घटना का किया खुलासा
जीआरपी चलती ट्रेन में हुई चोरी की घटना का 36 घंटे में खुलासा किया है। 20 दिसंबर की रात को जीआरपी को यात्री राजेंद्र भारद्वाज द्वारा सूचना दी गई थी कि मालवा एक्सप्रेस से उसका दो मोबाइल फोन, नकदी रखा बैग चोरी हुआ है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी।
एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने तीन टीमों को गठन किया। मात्र 36 घंटे में ही जीआरपी ने चोरी करने वाले अमित निवासी इंडस्ट्रीज एरिया, पन्नापुर चौकी हाइवे तथा सचिन निवासी कंपनी बाग कोतवाली चांदनी चौक पुरानी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से तीन एंड्रायड फोन, एक हैंडबैग व अन्य सामान बरामद हुआ है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि पकडेे़ गए दोनों चोर आदतन अपराधी हैं और वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।
[ad_2]
Source link