[ad_1]
मौके पर पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा की शिवनगर कॉलोनी में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
ये है घटना
29 जनवरी की रात शिवनगर कॉलोनी निवासी नितिन भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के चाचा ने पांच लोगों के खिलाफ थाना जमुनापार में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने गिरफ्तारी के लिए एसओजी और जमुनापार पुलिस को लगाया था। 31 जनवरी की देर रात पुलिस को कामयाबी मिल गई।
मुठभेड़ में दबोचा गया हत्यारोपी
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा, चौकी राया कट प्रभारी हरेंद्र कुमार और एसओजी प्रभारी राकेश यादव ने टीम के साथ हुई मुठभेड़ में कृष्णा चौधरी निवासी शिवनगर कॉलोनी घायल हो गया। उसके कब्जे से एक स्कूटी, तमंचा, और कारतूस बरामद हुए हैं। चार फरार हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
[ad_2]
Source link