[ad_1]
योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बृहस्पतिवार को पीएम मोदी आ रहे हैं। इस दिन मीराबाई की 525वीं जयंती भी मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बाई पटेल एवं सीएम योगी आदित्यनाथ पर डाक विभाग द्वारा मीरा बाई पर डाक टिकट एवं फस्ट डे कवर (लिफाफा) जारी करेंगे।
डाक विभाग के एसएसपी राम सागर शर्मा ने बताया कि रेलवे ग्राउंड में चल रहे ब्रज रज उत्सव में मीरा बाई पर तैयार की गई टिकट और लिफाफा जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीरा बाई पर तैयार की गई टिकट सात हजार रुपये की है, लेकिन इसका मूल्य पांच रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः- Mathura : आज ब्रज में पीएम मोदी, कई सौगात की आस, श्रीकृष्ण जन्मभूमि में दर्शन-पूजन को भी जाएंगे प्रधानमंत्री
आगरा से टिकट और लिफाफा बनकर डाक विभाग को प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही बनारस, कानपुर, इलाहाबाद, बरेली में भी टिकट और लिफाफा जारी किया जाएगा। टिकट और लिफाफे पर मीरा बाई का फोटो है जो कि आकर्षण का केंद्र रहेगा।
बताते चलें कि श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की 525 वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्हैया की नगरी मथुरा आ रहे हैं। वे बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बजट और एलिवेटेड/मेट्रो ट्रैक को मंजूरी दे सकते हैं। पीएम चार घंटे पांच मिनट यहां रुकेंगे। सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान में शाम चार बजे पूजन-दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां से 4.30 बजे ब्रज रज कार्यक्रम में शिरकत को पहुंचेंगे। वहां 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- जम्मू में आतंकियों से लोहा लेते आगरा का लाल शहीद: जिसने भी सुना रह गया स्तब्ध, शोक संवेदनाओं का लगा तांता
मीराबाई पर बनी पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री व सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य नाटक को देखेंगे। मीराबाई पर डाक टिकट जारी करेंगे और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे। शाम 7.45 बजे वापसी प्रस्तावित है। पीएम के स्वागत को सीएम योगी खुद मथुरा में मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ दोपहर 2.30 बजे मथुरा पहुंच जाएंगे।
[ad_2]
Source link