[ad_1]
woman demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो अलग-अलग घटनाओं से लोगों में अफरातफरी का माहौल है। पहली घटना में बीमारी से परेशान महिला ने मौत को गले लगा लिया। वहीं दूसरी घटना में ई-रिक्शा चालक की हत्या के आरोपी बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शहर कोतवाली के धौलीप्याऊ इलाके में रहने वाली सिकंदरा, आगरा की महिला ने मंगलवार दोपहर बीमारी से तंग आकर फांसी का फंदा लगा लिया। नीलम (35) पत्नी नागेंद्र मूल निवासी बाईंकलां, सिकंदरा, पति और 10 साल की बेटी के साथ धौलीप्याऊ के हिम्मतपुरा इलाके में रहती थी।
यह भी पढ़ेंः- Agra: मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध की नाले में गिरकर मौत, खबर मिली तो घर में मची चीख-पुकार
तीन साल पहले उसका पेट का ऑपरेशन हुआ था। तभी से वह बीमार चल रही थी। घर का काम भी बमुश्किल कर पाती थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि महिला की पहली शादी मुरैना में 2004 में हुई थी। पति से अनबन होने पर उसने नागेंद्र के साथ दूसरी शादी की थी। संवाद
ई-रिक्शा चालक की हत्या का आरोपी बाल अपचारी गिरफ्तार
गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडींग रजवाहा की पटरी पर चालक अमित की हत्या व ई-रिक्शा लूट में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रथम दृष्टया उसे नाबालिग पाते हुए बाल अपचारी के तौर पर दर्ज कर न्यायालय में पेश कर सुधार गृह भेज दिया है।
अमित पाल (28) निवासी बोहरे गली औरंगाबाद, सदर बाजार 27 नवंबर को घर से पंद्रह दिन पूर्व ही खरीदे ई-रिक्शा को लेकर निकला था। 29 नवंबर की शाम उसका शव अडींग रजबहा की पटरी पर मिला था। सोमवार को तीसरे आरोपी, जो कि आगरा के खेड़ा राठौर के गौंसिली गांव का रहने वाला है।
[ad_2]
Source link