[ad_1]
मंदिर में भीड़ कम होने से बाजार में भी सूनापन छा गया था। वहीं, बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर चल रहे आंदोलन का भी बाजार में पड़ता दिखाई दिया लेकिन इस शनिवार और रविवार को ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ का असर बाजार पर भी पड़ा है।
दरअसल वृंदावन में पुजारी, सेवायत व व्यापारी बिहारीजी कॉरिडोर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। विरोध के क्रम में उन्होंने दो दिन बाजार भी बंद रखा। दो दिन बाद बाजार खुला लेकिन विरोध भी जारी रहा। अब बाजार में रौनक लौटी और लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। इससे पहले सेवायतों ने कॉरिडोर निर्माण के विरुद्ध आंदोलन को अपना समर्थन दिया। वृंदावन के सेवायतों के साथ संघर्ष में सहयोग करने की बात कही है।
[ad_2]
Source link