[ad_1]
राधाकुंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के भरना खुर्द स्थित सूर्यकुंड में सोमवार शाम नहाने गए तीन दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने एक किशोर को बचा लिया। एक मृतक के परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, दूसरा शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अर्जुन (15) पुत्र वीरेंद्र, मनीष (15) पुत्र लक्ष्मण और इन्हीं का हमउम्र सियाराम पुत्र विष्णु निवासीगण पेलखू, बरसाना भरना खुर्द के सूर्यकुंड में नहाने के लिए उतरे। इसी दौरान तीनों डूबने लगे। सियाराम के चिल्लाने पर आसपास के लोगों की निगाह उन पर पड़ी। उन्हें बचाने के लिए लोग आनन फानन कुंड में कूंदे। सियाराम को तो जिंदा बाहर निकाल लिया, लेकिन अर्जुन और मनीष की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- पेचकस से गोदकर दोस्त की हत्या: घर से बुलाकर ले गए, गले, सिर व पेट पर किए ताबड़तोड़ वार; दृश्य देख कांप गए लोग
[ad_2]
Source link