[ad_1]
वृंदावन कोतवाली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में घर में घुसे चोर ने बृहस्पतिवार की रात को एक बच्चे को बंधक बनाकर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन उसे दबोच लिया गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा लिखा जा रहा है।
घटना वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के चैतन्य विहार कॉलोनी की है। यहां सेक्टर-5 में इंद्राचार्य के तीन मंजिला मकान के प्रथम तल पर एक बैंक में कार्यरत दुर्गानंद झा किराए पर रहते हैं। गुरुवार की रात एक चोर उनके फ्लैट में घुस गया। उनके 14 वर्षीय बच्चे को कमरे के अंदर बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी खंगालने लगा।
यह भी पढ़ेंः- डेंगू का प्रकोप जारी: एटा में दो और महिलाओं की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, गांवों में कैंप लगाकर हुआ मरीजों का उपचार
उसके हाथ मंगलसूत्र व सोने के जेवरात हाथ लग गए। तभी दरवाजा की आवाज सुनकर बैंककर्मी और परिवार के सदस्य बच्चे के कमरे की ओर गए तो आरोपी चोरी करते हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया। कमरे का गेट तोड़कर चोर को पकड़ लिया। चोर को काबू में करने के लिए उसके सिर पर बैट से प्रहार किया। इससे वह लहूलुहान हो गया।
यह भी पढ़ेंः- Etah: बेटी को पटरी पर खड़ा कर महिला ने नहर में लगा दी छलांग, स्थानीय गोताखोरों ने कूदकर बचाई जान
घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। केशवधाम पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चोर को कोतवाली ले जाया जा रहा है। वहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link