[ad_1]
शहर कोतवाली, मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा में शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित चूना कंकड में रविवार सुबह बंद मकान में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। शव करीब 5 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार वह मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला था। यहां नाना के मकान में रहता था। काफी समय पहले तांत्रिक क्रियाकलापों में लिप्त था। वर्तमान में मानसिक रूप से अस्वस्थ था।
इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय के अनुसार चौकी बंगालीघाट के अंतर्गत चूना कंकड़ होली गली में रहने वाला 45 वर्षीय बालकृष्ण वार्ष्णेय उर्फ बालों पुत्र कल्याण दास मूलरूप से अलीगढ़ की बैंक कॉलोनी का रहने वाला था। वह मथुरा में नाना के मकान में आकर रहने लगा था। नाना-नानी की मौत हो चुकी है। उसके चार मामा हैं, जो कि अलग रहते हैं। रविवार को आस पड़ोस के लोगों ने मकान से बहुत अधिक बदबू आने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ेंः- UP: बाहरवाली से भिड़ा टांका…तो पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप गई रूह; अपनी ही रची कहानी में फंसा और उगल दिया सच
मकान का गेट तोड़ अंदर घुसी तो शव फंदे पर लटका हुआ मिला, जो कि करीब 5 से 7 दिन पुराना प्रतीत हुआ। शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। अभी तक की जांच में मामला आत्महत्या का सामने आ रहा है, मगर आत्महत्या के क्या कारण रहे, इसको लेकर कोई कुछ नहीं बता पा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- कातिल बेटा: मां पर सिलबट्टे से तब तक किए थे वार…जब कि मर न गई, पुलिस के सामने उगली हकीकत तो सुन कांप गई रूह
पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसने एलएलबी भी की थी। पुलिस मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इससे यह स्पष्ट होगा कि मकान कितने दिन से बंद था। घर में आखिरी बार कौन आया था।
[ad_2]
Source link