[ad_1]
मुठभेड़ में घायल बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस से मुठभेड़ में शातिर लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। यह मुठभेड़ माल बरामदगी के वक्त हुई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके कब्जे से हथियार, नकदी और बाइक बरामद की है। शातिर लुटेरे की पुलिस पिछले एक माह से तलाश कर रही थी।
एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने राया थाना में एक लाख रुपये की चोरी के खुलासे के लिए राया पुलिस की दो टीमों को लगाया था। आखिरकार पुलिस की टीमों को कामयाबी मिल गई। सीओ महावन आलोक सिंह ने बताया कि एसएचओ ओमहरि वाजपेयी, एसआई हरेंद्र गुर्जर और सोनू भाटी रविवार की देररात शातिर लुटेरे को पकड़कर नीमगांव पर माल बरामदगी के लिए लेकर पहुंची। यहां शातिर लुटेरे से पुलिस पर फायर झोंक दिया।
बचाव करते हुए पुलिस की चली गोली पैर में लगने से शातिर लुटेरा घायल हो गया। बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए प्यारेलाल पुत्र बिशंभर निवासी ग्राम मनोहरपुर, मडराक (अलीगढ़) हाल ग्राम बदनपुर, सुरीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसका साथी प्रमोद कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम बदनपुर, सुरीर भागने में सफल रहा।
साथी की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
इसके कब्जे से चोरी के 20 हजार रुपये, बाइक और एक तमंचा-दो कारतूस बरामद किए हैं। इसके खिलाफ लूट, जानलेवा हमला, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के अलीगढ़, हाथरस और मथुरा में करीब 50 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल इसका आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है। शातिर लुटेरे के भागे साथी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।
यह की थी घटना
रामफूल सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम इटौली, राया 14 फरवरी को बैंक से एक लाख रुपये निकालकर थैले में रखकर बाइक से कन्हैया सेठ की टाल राजेश्वरी धाम कॉलोनी के गेट पर पहुंचा। यहां से सामान लोहे की रिंग खरीदने के लिए पहुंचा तो रुपयों का थैला बाइक के हैंडल पर छोड़ गया। इस बीच चोर थैला बाइक से चोरी करके भाग खड़े हुए। मुकदमा दर्ज करने के बाद राया पुलिस जुटी तो घायल शातिर लुटेरे और उसके साथी का हाथ होना पाया गया।
[ad_2]
Source link