[ad_1]
मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में जिला अस्पताल से भागे घायल शातिर बदमाश असरू को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना शेरगढ़ क्षेत्र में जमावली की पुलिया शेरगढ़-अकबरपुर मार्ग पर मंगलवार रात को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस दौरान वह घायल हो गया। उसका एक साथी भी पकड़ा गया है। घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस बार उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है।
थाना शेरगढ़ पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ में शातिर असरू (24) निवासी जंघावली को गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लगी थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह घायल बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। इस पर एसएसपी ने निगरानी में तैनात दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। सिपाहियों समेत तीन लोगों पर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया।
पुलिस की चार टीमें जुटी थीं तलाश में
पुलिस की चार टीमें शातिर बदमाश असरू की तलाश में जुटी थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल से फरार हुआ बदमाश पकड़वाने वाले व्यक्ति को मारने के लिए जा रहा है। इस पर पुलिस और स्वाट टीम ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश असरू और उसके साथी मिंशर को गिरफ्तार कर लिया। मिंशर भरतपुर का रहने वाला है।
संबंधित खबर- Mathura News: पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ मुठभेड़ में घायल अंतरराज्यीय चोर, दो सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश असरू के खिलाफ जिले में 10 मुकदमे दर्ज हैं। वह बहुत शातिर किस्म का अपराधी है। करीब सात साल से चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी, छिनैती की घटनाएं कर रहा था। मथुरा में घटना करके हरियाणा के नूंह (मेवात) में शरण ले लेता था। दोनों बदमाशों से दो तमंचे, पांच कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
[ad_2]
Source link