[ad_1]
मलबा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्री नगर में मंगलवार दोपहर एक निर्माणाधीन मकान की सीढ़ियां भरभराकर दो मजदूरों पर गिर गईं। दोनों हादसे में घायल हो गए। पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मकान मालिक मौके से फरार हो गया।
भरतपुर गेट इलाके के बद्री नगर में गिलिट कारोबारी द्वारा एक मकान को खरीदा गया है। मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार दोपहर मकान के भीतर बनी सीढ़ियां अचानक से मजदूर सोनू और मानिक लाल पर गिर गईं। मलबा गिरने की तेज आवाज पर आस पड़ोस के लोग पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उन्हें भर्ती कराया गया। इधर, मकान पर ताला लगाकर मालिक भाग गया। थाना पुलिस की टीम भी पहुंची।
इंस्पेक्टर रवि त्यागी के अनुसार घायल अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में किसी के द्वारा लापरवाही बरतने की तहरीर मिलेगी तो जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link