[ad_1]
बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना काल के बाद सभी बंदिशें समाप्त होने का असर नए साल पर कन्हैया की नगरी में दिखेगा। माना जा रहा है कि नववर्ष के मौके पर मथुरा, वृंदावन समेत जिले के अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा और पिछले सभी रिकार्ड टूटेंगे। हाल यह है कि तीन जनवरी तक अधिकांश होटल व गेस्ट हाउस अभी से ही बुक हो चुके हैं। मथुरा-वृंदावन में नए साल के अवसर पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी कर चुका है। साल की विदाई और नए साल का आगाज अपने आराध्य के दर्शनों के साथ करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। चूंकि वीकेंड पर ही नया साल आने वाला है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर की भीड़ सबसे अधिक होगी। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र भी भेज चुका है।
जन्माष्टमी पर भीड़ के कारण हुआ था हादसा
इस साल जन्माष्टमी के अवसर पर आरती के दौरान बांकेबिहारी मंदिर में बदइंतजामी के कारण हुए हादसे के बाद से व्यवस्थाओं में सुधार की बात तो कही जा रही है, लेकिन धरातल पर अभी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर दो और तीन से प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि एक और चार से निकासी की व्यवस्था है। जबकि गेट नंबर-पांच को सेवायतों के लिए आरक्षित रखा गया है।
[ad_2]
Source link