[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में राया थाना के सामने बृहस्पतिवार शाम स्कूटी पर सवार महिला की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला अपनी बेटी और धेवते के साथ दूसरी बेटी के बेटे के जन्म दिन में शामिल होने हाथरस जा रही थी। हादसे के बाद चालक मौके पर ही टैंकर को छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने क्रेन से टैंकर को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। इससे मथुरा-हाथरस मार्ग एक घंटे बाधित रहा।
पाचों देवी (60) पत्नी नाथूराम निवासी गांव नारकी जिला फिरोजाबाद अपने धेवते कुलदीप और पुत्री प्रवीन निवासी शाहजादपुर टप्पा लक्ष्मीनगर, मथुरा के साथ हाथरस जा रहीं थीं। वहां उन्हें दूसरी बेटी के बेटे के जन्मदिन के कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था। राया में जैसे ही सभी थाने के सामने से गुजरे, स्कूटी टैंकर की चपेट में आ गई और पांचोदेवी गिर पड़ीं।
यह भी पढ़ेंः- UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, साथ में की पूजा; साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास
टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो जैसे ही हादसा हुआ टैंकर चालक थाने पहुंच गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक वह टैंकर को लॉक कर भाग गया। ऐसे में पुलिस को क्रेन बुलाकर टैंकर हटवाना पड़ा।
[ad_2]
Source link