[ad_1]
जाम में फंसा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी मथुरा में माघ पूर्णिमा पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इससे यहां जाम की स्थिति रही। इसके चलते रविवार को यहां पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला भी जाम में फंस गया। वह यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। काफी देर तक वह जाम में फंसे रहे।
सूबे की योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को मथुरा पहुंचे। यहां राधा निवास स्थित अंबेडकर पार्क के समीप उनका काफिला जाम में फंस गया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस टीम को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान साथ में चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह अपनी गाड़ी से उतर कर जाम खुलवाते नजर आए।
दरअसल, मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आराध्य के दर्शन की अभिलाषा लिए हजारों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे। इस कारण मंदिर और गलियों में भारी भीड़ रही। मंदिर में भीड़ की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए पुलिस के साथ-साथ आरआरएफ की तैनाती की गई है।
[ad_2]
Source link