[ad_1]
death demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मथुरा में रविवार रात शिव नगर कॉलोनी में हुई युवक की हत्या को लेकर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। रोती बिलखती उसकी पत्नी हेमा को परिजन संभाल रहे थे, वहीं मां हरदेई भी बेसुध थीं। मृतक की छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी, लेकिन कोई बच्चा नहीं था।
तो नहीं जाती जान…
मृतक युवक की मां का कहना था कि भाई के झगड़े की सूचना पर जब उसे बचाने नितिन गया तो उसे पीछे से इसी क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा और दूसरे समुदाय के युवक ने पकड़ लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से कॉलोनी और आसपास का माहौल गर्मा गया है। लोगों में इस हत्या को लेकर आक्रोश है। उधर, पुलिस भी पूरी तरह से हर गतिविधि पर निगाह बनाए है। सोमवार शाम आगरा से पोस्टमार्टम के बाद शव को कॉलोनी में लाया गया तो परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। हर कोई इस हत्याकांड से काफी आक्रोशित दिखा।
5 भाई और बहनों में तीसरे नंबर का था नितिन
5 बहन और भाइयों में तीसरे नंबर का नितिन काफी सीधा था। सबसे बड़ी बहन, फिर बड़ा भाई और उससे छोटे दो भाई हैं। नितिन की हत्या से हर कोई बेसुध हो गया है। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि तहरीर में प्लॉट दिखाने को लेकर हत्या किया जाना दर्शाया गया है, जबकि प्रथम दृष्टया पूछताछ में शराब पीने को मना करने के बाद युवक की हत्या की गई है। गोली सीने में मारी गई है।
[ad_2]
Source link