[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में खेत में घुसे गोवंश (सांड) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने गोवंश को रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का विरोध और मामला बढ़ता देख आरोपियों ने उसके शव को गायब कर दिया है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
लाठी-डंडों से पिटाई होने पर सींग भी टूट गया
घटना छाता कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव की है। यहां शुक्रवार दोपहर एक गोवंश गेहूं के खेत में घुसकर फसल चर रहा था। इसी दौरान खेत स्वामी व उसके परिवारीजन वहां पहुंच गए। उन्होंने उसके सींगों में रस्सा बांध दिया और खींच कर गांव की ओर लाने लगे। इस पर गोवंश जमीन पर बैठ गया। आरोपियों ने गोवंश को वहीं पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडों से पिटाई होने से उसका एक सींग भी टूट गया।
इसके बाद उन्होंने गोवंश को बेरहमी से मारा, इससे वह मरणासन्न हो गया। वे उसे छोड़कर भाग गए। गोवंश की गंभीर हालत के बारे में कुछ लोगों ने गोपालजी मंदिर के महंत मदन मोहन दास को बताया। उन्होंने गोवंश के इलाज को डॉक्टर बुलाया। डॉक्टर ने गोवंश को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला महामंत्री ठा. देशराज सिंह सिसौदिया ने छाता कोतवाली की केडी पुलिस चौकी पर नामजद तहरीर दी है। तहरीर के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करेंगे। कोतवाल संजीव दुबे ने बताया कि केडी चौकी पर तहरीर दी है। जांच कराई जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link