[ad_1]
गाय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन की सड़कों पर छुट्टा गोवंश लेकर नगर निगम गंभीर हो गया है। सड़क से पकड़कर कान्हा पशु आश्रय गोशाला पहुंचाए गए छुट्टा गोवंश को गोपालक द्वारा मुक्त कराने पर प्रति गाय दो हजार रुपये का जुर्माना और दोबारा छोड़ने पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
सड़कों पर छुट्टा गोवंश मिलने पर उसके गोपालक से जुर्माना वसूला जाएगा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के निर्देश के बाद हरकत में आई नगर निगम की टीम ने सहायक नगर आयुक्त के निर्देशन में सड़कों पर विचरण कर रहे छुट्टा गोवंश को पकड़ने का अभियान एक नवंबर से शुरू किया है। इसमें पिछले तीन दिनों में टीम ने 27 गोवंश को पकड़कर कान्हा पशु आश्रय गोशाला पहुंचाया है। इस बीच अपनी गाय को निगम की गोशाला से मुक्त कराने पहले दिन 9 गोपाल पहुंचे। इन पर सहायक नगर आयुक्त ने दो हजार रुपये प्रति गाय का जुर्माना वसूल किया है।
मथुरा-वृंदावन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता ने बताया कि सड़कों पर छुट्टा गाय छोड़ने पर पहली बार गोपालक से दो हजार रुपये प्रति गाय जुर्माना लिया जा रहा है। यदि एक बार की कार्रवाई के बाद पुन: गोपालक द्वारा गाय को सड़क पर छोड़ा तो उससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने के बाद ही उसकी गाय वापस उसे दी जाएगी। साथ ही फिर कभी गाय को सड़क पर न छोड़ने का शपथ पत्र भी लिया जा रहा है।
[ad_2]
Source link