[ad_1]
Mathura: कान्हा की नगरी में 151 फीट लंबी गुफा में बाबा बर्फानी ने दिए दर्शन
– फोटो : Social Media
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा में 151 फीट लंबी बर्फ की गुफा। गुफा में नाचते गाते शिवगण। पहाड़ों के बीच में बहते झरने, पेड़-पौधे। गुफा में जगह जगह बनाए गए बर्फ के पहाड़। इसी गुफा में विराजमान सात फीट के बर्फ से बने बाबा बर्फानी के दर्शन कर भक्तों को लगा कि जैसे वह साक्षात बाबा अमरनाथ के दर्शन कर रहे हैं।
सेल्फी प्वांइट के रूप में चंद्रयान-3 को भी प्रतीकात्मक रूप से यहां रखा गया। इसके पास खड़े होकर युवाओं और बच्चों को तो छोड़िए, बुजुर्ग भी सेल्फी लेने में पीछे नहीं रहे। इसी तरह बाबा केदारनाथ की झांकी भी दर्शन हुए। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रात में एक बजे तक भक्तों की कतारें लगी रही।
यह भी पढ़ेंः- घेवर में घुला हर स्वाद: चॉकलेट से लेकर पान फ्लेवर तक, सोने के वर्क वाला महंगा तो केसर-मिल्क की मांग सबसे अधिक
दर्शन के दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे। उन्हें यहां मेले जैसा माहौल प्रतीत हो रहा था। यह नजारा महाविद्या कॉलोनी स्थित बाबा नर्मदेश्वर मंदिर का था। जहां मंदिर समिति द्वारा बाबा अमरनाथ की गुफा बनाई गई और भक्तों को दर्शन कराए गए।
[ad_2]
Source link