[ad_1]
थाना हाईवे, मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कांग्रेस नेता की बेटी से थाना हाईवे क्षेत्र में बीती 10 जुलाई को लूट करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। हाईवे थाना इंस्पेक्टर ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। गैंग चार्ट में अभिमन्यु को गैंग लीडर और उसका साथी बटेरा रखा गया है।
बता दें कि 10 जुलाई को गोविंद नगर इलाके की महिला, जोकि अपनी मित्र के साथ ऑटो में जा रही थी। उससे सीआईएमएस हॉस्पिटल के पास लूट की वारदात की थी। इस वारदात को नरेश उर्फ दिनेश उर्फ बटेरा ठाकुर निवासी ग्राम बाटी, जैंत और अभिमन्यु उर्फ अन्नू निवासी तुलसी नगर, हाईवे ने अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ेंः- UP: दहेज में कार नहीं मिली… तो पत्नी, साली और सास के अश्लील फोटो कर दिए वायरल; पति और देवर नामजद
इन्हीं दोनों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की प्रक्रिया के बाद अब इनकी अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा। इसके लिए संबंधित तहसील से डाटा मांगा गया है।
[ad_2]
Source link