[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह की शुक्रवार को एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने सुरक्षा परखी। दोनों धार्मिक स्थलों की करीब दो घंटे सुरक्षा परखने के बाद पुलिस लाइन सभागार में सुरक्षा को और अधिक कड़ी करने को लेकर मुहर लगाई गई।
सतर्क रहने के दिए निर्देश
एडीजी सुरक्षा शुक्रवार की सुबह श्रीकृष्ण जन्मस्थान गोविंदनगर गेट पर पहुंचे। यहां से सीधे मंदिर में प्रवेश करने के बाद सुरक्षा परखी। सुरक्षाकर्मियों को सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए तो कहीं कमियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त करने के लिए ताकीद भी किया। रेड और यलो जोन में पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों से चौकस निगाह रखते हुए पूरी तरह मुस्तैदी बरतने के निर्देश देते हुए एडीजी सुरक्षा ईदगाह पर पहुंचे। यहां पर भी मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों को हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखने को कहा।
पुलिस लाइन भी पहुंचे
सुरक्षा परखने के बाद एडीजी सीधे पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर पुलिस, खुफिया, पीएसी, सीआरपीएफ अफसरों के संग मंथन करते हुए सुरक्षा को और चौकस करने पर रणनीति बनाई। संभावना जताई जा रही है कि कंडम उपकरण हटकर नए लगेंगे। हालांकि इस बारे में कोई भी अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। एडीजी के संग आईजी आगरा जोन दीपक कुमार, एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी सुरक्षा आनंद कुमार, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के अलावा पीएसी, सीआरपीएफ और खुफिया विभाग के अफसर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link