[ad_1]
crime demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडींग रजबहा की पटरी पर चालक अमित की हत्या व ई-रिक्शा लूट में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रथम दृष्टया उसे नाबालिग पाते हुए बाल अपचारी के तौर पर दर्ज कर न्यायालय में पेश कर सुधार गृह भेज दिया है। उम्र का सत्यापन विवेचना के क्रम में रखा गया है।
अमित पाल (28) निवासी बोहरे गली औरंगाबाद, सदर बाजार 27 नवंबर को घर से पंद्रह दिन पूर्व ही खरीदे ई-रिक्शा को लेकर निकला था। 29 नवंबर की शाम उसका शव अडींग रजबहा की पटरी पर मिला था। पुलिस ने इस मामले में दो दिसंबर को सुशील तोमर निवासी इन्नीखेड़ा, मुरैना और एक बाल अपचारी को जेल भेजा था। सोमवार को तीसरे आरोपी, जो कि आगरा के खेड़ा राठौर के गौशली गांव का रहने वाला है। उसे जिला जेल, मथुरा के गेट से गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर छोटेलाल के अनुसार बाल अपचारी को लूट-हत्या के अपराध में उसके मौसा सुशील तोमर ने शामिल किया था। बाल अपचारी दसवीं फेल है। पिता ट्रक ड्राइवर है। परिवार का इकलौता बेटा है। उसकी आयु के संबंध में सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।
[ad_2]
Source link