[ad_1]
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का विवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के बीच अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने रंगभरनी एकादशी पर ईदगाह में होली खेलने की अनुमति मांगी है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम मथुरा के जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि जब तक उन्हें ईदगाह में आराध्य बालकृष्ण के गर्भगृह के स्थान पर गुलाल समर्पित करने की अनुमति नहीं मिल जाती वह गुलाल की होली नहीं खेलेंगे। बृहस्पतिवार को दिनेश शर्मा महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां पर डीएम पुलकित खरे को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान बताया कि उन्होंने ईदगाह को हटाने के लिए अदालत में वाद दायर किया है, जिसमें जल्द ही महत्वपूर्ण निर्णय आएगा। जिससे ईदगाह को हटाने का रास्ता साफ होगा। यदि उन्हें अनुमति मिली तो वह रंगभरनी एकादशी को ईदगाह में पहुंचकर होली खेलेंगे। उनके साथ जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला प्रभारी राजवीर दीक्षित, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीषा ठाकुर आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link