[ad_1]
विस्तार
मथुरा के थाना सदर बाजार में गोकुल बैराज के पास नाले में बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने बालक के शव को बाहर निकाला। सूचना पर बालक के घरवाले भी मौके पर आ गए। बेटे के शव को देख घरवालों के होश उड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सदर बाजार के मेवाती मोहल्ला, औरंगाबाद के रहने वाले अफजल का नौ साल का बेटा अरहान का शव रविवार की सुबह गोकुल बैराज के पास नाले में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात 8.30 बजे गए बालक को अगवा कर लिया गया। पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तलाश करने पर उसका शव नाले में मिला।
शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है। हत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं है। जानकारी जुटाई जा रही है। बालक की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम से मौत का कारण साफ हो सकेगा।
[ad_2]
Source link