[ad_1]
man demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस भर्ती परीक्षा में शिकोहाबाद पुलिस ने जिन पांच लोगों को पकड़ा है। उन पांचों सॉल्वरों को बिठाने की ठेकेदारी पटना के दीपू को मास्टरमाइंड गणेश ने दी थी। गणेश पुलिस कर्मी निरंजन का छोटा भाई है। पुलिस के अनुसार गैंग का लीडर गणेश है।
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पटना का रहने वाला दीपू पिछले कई माह से पढ़े लिखे लड़कों की तलाश कॉलेज व कोचिंग सेंटर जाकर करता था। उन्हें पढ़ाई की शाबासी देता था। इसके बाद अपने झांसे में लेता था। प्रतियोगी परीक्षा में कम अंकों से चूक जाने वाले लड़कों को चुनते हैं। उन्हें 15 से 25 हजार रुपये में तय किया जाता।
तैयार की सॉल्वरों की पूरी गैंग
इसके बाद इन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बनाकर अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दिलाता है। अब पुलिस को गैंग के छह अन्य सदस्यों की तलाश है। थाना शिकोहाबाद के आरौंज निवासी सुरेंद्र उर्फ छोटू शिकोहाबाद में ही शिवम फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान चलाता है। वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। उसने दीपू के साथ मिलकर सॉल्वरों की पूरी गैंग तैयार की थी।
[ad_2]
Source link