[ad_1]
दोपहर में परीक्षा शुरू होने पर परीक्षार्थियों के आने पर एक बार फिर दिक्कत होने लगी। सेंट जोंस कॉलेज की तरफ से नालबंद की तरफ जाने वाले वाहनों की लाइन लग गई। वहीं नालबंद की तरफ से आने वाले वाहनों का इमरजेंसी की तरफ टर्न लेने से भी नालबंद की तरफ से आने वाले वाहन फंस गए। इमरजेंसी पर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
वह किसी तरह वाहनों को निकाल रहे थे। यही हाल आरबीएस कालेज मार्ग पर भी रहा। वहीं शाम साढ़े चार बजे फतेहाबाद रोड पर ताज व्यू तिराहे पर भी जाम की समस्या रही। यहां पर मेट्रो का काम चल रहा है। परीक्षार्थियों की भीड़ से जाम लगा।
बारिश से कई रास्तों पर फंसे वाहन
शुक्रवार को दोपहर में बारिश से भी कई रास्तों पर जलभराव हो गया। इससे मदिया कटरा, भोगीपुरा, सिकंदरा पुल, वाटर वर्क्स पुल, लोहामंडी आदि मार्ग पर जाम में वाहन फंस गए। एक घंटे तक यही समस्या रही। वहीं हाईवे पर वाटर वर्क्स से भगवान टाकीज और आईएसबीटी से गुरुद्वारा गुरु का ताल तक जाम की समस्या रही।
ग्वालियर मार्ग पर पलटा ट्रैक्टर
सदर के रोहता में ग्वालियर हाईवे पर जलभराव की वजह से शुक्रवार दोपहर को गड्ढे में फंसकर ट्रैक्टर पलट गया। इसमें राहगरी बाल-बाल बच गए। लोगों का कहना था कि न्यू सुरक्षा विहार कालोनी के सामने सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। इससे जलभराव की समस्या हो गई है। कई बार लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
[ad_2]
Source link