[ad_1]
पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
आगरा में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर विवाहिता के आत्महत्या मामले में 13 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें 3 युवकों को नामजद किया गया। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य इकट्ठे कर कार्रवाई की जाएगी।
25 वर्षीय मृतका के पिता ने थाना शाहगंज में तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि बेटी पति के साथ किराये के मकान में रह रही थी। कुछ दिन पहले मोहल्ले में रहने वाले गोला, कुलदीप और निहाल ने बेटी का नहाते समय मोबाइल से वीडियो बना लिया था। इसके बाद ब्लैकमेल कर परेशान कर रहे थे। अपने पास बुला रहे थे। पुलिस से शिकायत करने पर धमकी दी थी। घर के बाहर गाने बजाकर अश्लील हरकत की थी। विरोध पर घर में घुसकर परिजन को पीटा था।
16 अप्रैल को परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को तहरीर दी। मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उधर, मामला सोमवार को अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पीडि़त को थाने बुलाया। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मृतका के पिता ने थाने में पूर्व में तहरीर दी थी। मगर, उस पर हस्ताक्षर नहीं थे। उन्हें बुलाया गया। वह नहीं आए। सोमवार को वह थाने पहुंच गए। इस पर उनके हस्ताक्षर कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया है। इसमें गोला, कुलदीप और निहाल नामजद हैं। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठे कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link