[ad_1]
जलती चिता (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के रिजोर थाना क्षेत्र के गांव सुदंरपुर में एक विवाहिता के शव को ससुराल वालों ने फूंक दिया। मायके पक्ष ने पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने जलती चिता से अधजले शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कराया है। मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने को लेकर हत्या कर शव को फूंका जा रहा था। जबकि ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।
जिला मैनपुरी के गांव कनिकापुर दन्नाहार निवासी सुनील कुमार ने बताया 23 वर्षीय बेटी सोनम की शादी ढाई वर्ष पूर्व गांव सुंदरपुर निवासी सतेंद्र के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर परेशान करने लगे थे। एक लाख रुपये सहित सोने की चेन मांग रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष के लोग सतेंद्र की दूसरी शादी करने की धमकी देते थे।
ये भी पढ़ें – Firozabad: बेटे ने मां पर किया धारदार हथियार से हमला, जानें हैरान करने वाली वजह
बहन ने दी थी हत्या की सूचना
सुनील कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव फफोतू निवासी बहन सपना ने सूचना दी कि सोनम की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। सूचना के बाद बेटी के गांव पहुंचे तो देखा कि वे लोग बेटी के शव को चिता में रखकर फूंक रहे थे। पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने शव को जलती चिता से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना कि विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।
ढाई वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि गांव सुंदरपुर में बृहस्पितवार को एक महिला की मौत होने की सूचना पुलिस को मिली। महिला की ढाई वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयाय किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस जा पहुंची शव का पोस्टमार्टम कराया है।
[ad_2]
Source link