[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की परीक्षा के बाद अंक तालिका तो आ गईं, लेकिन इनमें मिली गड़बड़ी देख छात्रों परेशान हैं। कॉलेजों की लापरवाही से 50 हजार छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। करीब 150 कॉलेजों ने प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों को सत्यापित नहीं किया है। इससे अंक तालिका में मार्क अवेटिंग (एमडब्ल्यू) आ रहा है। नोटिस देने पर भी कॉलेज संचालकों ने सत्यापन नहीं किया।
ये बोले परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 411 कॉलेजों के 2021-22 सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रम के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। इनको संबंधित कॉलेज अपने लॉगिन आईडी से सत्यापित करना है। 184 कॉलेजों ने अंक सत्यापित नहीं किए, इनको 185 सितंबर तक अंतिम तिथि दी थी। इनमें से अभी 150 से अधिक कॉलेजों ने अंक सत्यापित नहीं किए हैं। इनके 50 हजार से अधिक छात्रों की अंकतालिका में प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक दर्ज नहीं हुए हैं।
कॉलेजों की सूची भेजी गई कुलपति के पास
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन पर मार्क अवेटिंग (एमडब्ल्यू) दर्ज है। इससे छात्रों की अंक तालिका प्रिंट नहीं हो पा रही हैं। जरूरत पर छात्र डिजिटल अंक तालिका प्रिंट करा रहा है, लेकिन एमडब्ल्यू होने से वह पास नहीं माना जा रहा है। इन कॉलेजों की सूची बनाकर कार्रवाई करने के लिए कुलपति को भेज दिया है।
[ad_2]
Source link