[ad_1]
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कमिश्नर जीएसटी ग्रेड 1 से आगरा में हो रहे सर्वे के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर ने बताया कि शासन ने सर्वे पर रोक लगा दी है। टीएन अग्रवाल ने व्यापारियों से कहा कि वह डरें नहीं, वह कोई अपराधी नहीं हैं। दुकानें बंद न करें। दोपहर को मुख्यमंत्री का आदेश आ गया है, इसलिए अब छापेमारी नहीं होगी।
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 अजय कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारी घबराएं नहीं। किसी भी ईमानदार व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होंने देंगे। केवल उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हो रही, जिनके खिलाफ विभाग के पास कर चोरी के पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी दुकानों और बाजारों को खुला रखें, विभाग सहयोग करेगा उत्पीड़न नहीं।
फतेहाबाद में भी जीएसटी विभाग की छापेमारी की अफवाह पर सोमवार को सदर बाजार ,जमुना गली, बजरिया, गल्ला मंडी, आगरा रोड समेत तमाम स्थानों के बाजार बंद हो गए। रविवार को फतेहाबाद के व्यापारियों ने विधायक छोटे लाल वर्मा का जीएसटी की छापेमारी के विरोध में घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा था।
रुनकता में सोमवार की सुबह 11:00 बजे तक पूरा बाजार खुल चुका था। तभी किसी ने अफवाह फैला दी कि जीएसटी की टीम रुनकता आ रही है। इस पर पूरा बाजार बंद हो गया। हार्डवेयर से लेकर छोटे दुकानदार, चायवाले और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग करने वाले तक डर की वजह से दुकानें बंद करके भाग गए।
[ad_2]
Source link