[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 12 Oct 2023 00:25:13 (IST)
फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है. लोगों ने अपने घरों को सजाना शुरू कर दिया है. दिवाली के लिए अभी से लाइट्स को खरीदना भी शुरू कर दिया है. वहीं, शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के सबसे बड़े बाजार बेलनगंज में भी नया स्टॉक आ चुका है. डिफरेंट टाइप की झालरें मार्केट में आ गई हैैं. लेकिन पिक्सल एलईडी का सबसे ज्यादा क्रेज है.
आगरा(ब्यूरो)। व्यापारी दीपक गुप्ता ने बताया कि पिक्सल एलईडी बाजार में नई आई है। इसे लगाकर पूरी दीवार भगवा कलर की हो जाती है। मार्केट में इसके आते ही स्टॉक शॉर्ट हो गया है। इसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। यह लाइट सभी लाइटों से हटकर है। यह लाइट 75 रुपए में एक लड़ी मिल रही है। उन्होंने बताया कि पानी वाले दीपक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इन दीपकों में पानी डालते ही लाइट जलने लगती है। इसके पीछे कारण है पानी डालने से इसे अर्थ मिल जाता है और लाइट जलने लगती है। इसके साथ ही वाटरफॉल वाली लाइट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें दस लड़ी होती हैं। स्क्वायर फीट के एरिया में इन लाइट्स को लगाने से ऐसा लगता है कि मानो वाटरफॉल लग गया हो। इसमें ऊपर से लेकर नीचे की ओर रोशनी जाती है।
100 अधिक तरह की वैरायटी
शिव इलैक्ट्रीकल्स के नीरज ग्रोवर बताते हैैं कि बाजार में इस वक्त विभिन्न तरह की लाइट आई हुई हैैं। लडिय़ों को खूब पसंद किया जा रहा है। इस बार मार्केट में 100 अधिक तरह की वैरायटी अवेलेबल है। वहीं,अन्य व्यापारी गगनदीप सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में बेल और डलिया लाइटिंग भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। बेल छोटे झूमर जैसे दिखने के कारण और डलिया चमकीली सजावट की वजह से ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही घोसला लाइटिंग भी लोग खूब खरीद रहे हैं।
अच्छे कारोबार की उम्मीद
बेलनगंज में लगभग 200 दुकानें हैैं। व्यापारियों ने बताया कि इस बार स्वेदशी सामान से बाजार ज्यादा गुलजार है। चीन के सामान को ग्राहक कम खरीद रहा है। ज्यादातर व्यापारियों ने स्वेदशी सामान का स्टॉक ज्यादा किया है। इस बार दिवाली पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
20 रुपए में घर हो जाएगा रोशन
व्यापारी दीपक गुप्ता ने बताया कि इस बार बाजार में 20 रुपए में भी झालर अवेलेबल है। यदि कोई आम व्यक्ति घर में रोशनी के लिए झालर लगाना चाहता है तो उसका घर 20 रुपए में रोशन हो जाएगा।
बाजार में इस वक्त विभिन्न तरह की लाइट आई हुई हैैं। लडिय़ों को खूब पसंद किया जा रहा है। इस बार मार्केट में 100 अधिक तरह की वैरायटी अवेलेबल है।
– नीरज ग्रोवर, शिव इलैक्ट्रीकल्स
इस बार मार्केट में पिक्सल एलईडी का ट्रेंड है। यह घर को भगवा रोशनी से रोशन कर देती है। इसके साथ ही अन्य वैरायटी की लाइट्स भी अवेलेबल हैैं।
– दीपक गुप्ता, दीपक इलैक्ट्रीकल्स
झालरों के अलावा तरह, तरह की लाइटिंग, बल्ब, झूमर आदि सामान बाजार की रौनक बढ़ा रहा है। दिवाली आते-आते ग्राहकों का भी फुटफॉल बढऩे लगेगा।
– गगनदीप सिंह, व्यापारी
————–
सामान – कीमत
झालर – 20 से 500 रुपए
वाटरफॉल- 300 रुपए
वेल लाइटिंग – 250 से 1000 रुपए
डलिया लाइटिंग – 400 से 1200 रुपये
दीपक – 60 से 130 रुपए
——————-
यह लाइट ट्रेंड में
– पिक्सल एलईडी
– पानी वाले दीपक
– वाटरफॉल लाइट
– बेल लाइट
– रंगीन झालर
[ad_2]
Source link